दाँतो का दर्द
दाँत का दर्द कैसे ठीक करें आज के जमाने में खाने के शौकीन लोगो की सबसे बड़ी समस्या सड़े हुए दाँत का दर्द, दाँतो की जड़ो का दर्द का इलाज इतने सारे सबाल और यहाँ तक कि दाँतों के दर्द का मंत्र भी याद आ जाता है। आखिर दाँतो मं दर्द क्यों होता है ये देखते हैं दाँतो को नियमित रूप से साफ न करने से, पेट में कब्ज एवं वायु के रहने से, भोजन के पश्चात दाँतों में अन्न कण फंसे रहने से तथा अत्याधिक आइस्क्रीम खाने से दाँतों में दर्द रहता है। दाँत हिलने शुरु हो जाते हैं।
दाँत के दर्द के कुछ घरेलू उपाय निम्नलिखित हैः-
- अदरक और तुलसी के पत्तों का रस दाँतों पर लगायें।
- हींग को पानी में घोलकर उस पानी से कुल्ला करें।
- रूई द्वारा लौंग का तेल दर्द वाली जगह लगायें।
- सरसों के तेल में 1 चुटकी नमक मिलाकर दांतों पर मलें तथा 25 मिनट बाद गर्म पानी से कुल्ला करें।
- सरसों के तेल में 1 चुटकी नमक मिलाकर दाँतों पर मलें इससे दाँतो का दर्द तुरन्त ठीक होगा।
- गुढ़ का शरबत गर्म करके कुल्ला करने पर राहत मिलती है।
- सरसों के तेल में नमक मिलाकर मंजन करने से मसुड़े भी मजबूत होते हैं।
- दाँत में दर्द पर नमक लगे अदरक के टुकड़े चुसने से आराम मिलता है।
- मूली के नियमित प्रयोग से दाँत और मसूड़े दोनो मजबूत होते है।
दाँतो की सबसे अच्छी दवा है लौंग का तेल इस्तेमाल कीजिए। लवंग (यानी लौंग) को पानी में मिलाकर पत्थर पर घिशिए और दाँतो पर लगा लीजिए एक गिलास पानी में चार लौंग डालकर उबाल लें और उससे कुल्ला करें और दाँतों में कभी दर्द हो ही नहीं तो रोज चूना खाएं और पेस्ट बंद कर दें। दातुन या दंत मंजन करें।
दोस्तों यहाँ जो कुछ भी मैंने दाँतों के दर्द के बारे में लिखा है वह सब मैंने स्व0 श्री राजीव दीक्षित जी कि किताब रोगी स्वयं चिकित्सक में से पड़ के लिखा है। आप इन सभी दाँतो के दर्द के घरेलू उपाय को अजमा कर देखे आपको अवश्य ही आराम मिलेगा। यदि आपको दाँतो के दर्द के उपायों से आराम मिले तो यह पोस्ट आप सभी अपने दोस्तो और परिवारजनों तक अवश्य शेयर करें।
श्रीराजीव दीक्षित जी द्वारा लिखित अन्य उपाय जिनको आपको अपनाना चाहिए उनके बारे में पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें---

0 Comments