Ticker

6/recent/ticker-posts

हिन्दी शॉर्टहैण्ड अभ्यास 53।।HINDI SHORTHAND EXERCISE 53

हिन्दी शॉर्टहैण्ड अभ्यास - 53



        शिक्षा की प्रगति और देश की बेकारी को मामूल तौर पर देखकर कहा जाता है कि पढ़े लिखे युवकों की दशा अच्छी हो ही कैसे सकती है। एक तो शिक्षित युवकों की भरमर औऱ दूसरे व्यापार, उद्योग धन्धों और नौकरी की गिरी हालत बेकारी की भारी जटिल समस्या बनायें हैं। एक तो यह है ही, दूसरी खेती की बरबादी यानी 90 प्रतिशत किसान जो गाँवों में रहते हैं उनकी दशा देखकर हम कह सकते हैं कि यदि खेती तथा देशी व्यापार आदि में किये जाने योग्य सुधार शीघ्र न किये गये तो ऐसा न हो कि कुछ दिनों के बाद देश में आतंकवाद की लहर उठ पड़े। इसमें संदेह नहीं है कि काँग्रेस मंत्रिमंडलों ने जो कुछ किया है वह जहाँ तक हो सका है किसानों की भलाई के लिये किया है और इसमें संदेह करने की कोई आवश्यकता नहीं है कि जितने समय के लिये ये नियुक्त किये गये हैं यदि उतने समय तक रह गये तो देश के बड़े सवाल हल करने का भरसक प्रयत्न होगा।




        आजकल सिर्फ शिक्षा के होने या न होने से खास मतलब नहीं किन्तु सबसे बड़ी बात यह है कि पढ़े लिखे लोग और बेकार न बैठने पावें। क्या हम नहीं कह सकते कि बेकारी का सम्बन्ध देशी व्यापारादि से है जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर बहुत अधिक है? क्या हम नहीं कह सकते कि विदेशी सरकार से इस विषय में कुछ नहीं हो सकता। यथार्थ में मैं कह देना चाहतू हूँ कि हमारे औद्योगिक और व्यापारिक पतन का कारण हमारी दासता है। अतः सब से बड़ी बात यह है कि देश स्वतन्त्र हो। यदि तुमने जापान की उन्नति को देख दिया है, जर्मनी के उत्थान को समझ लिया है तो क्या तुम कह सकते हो कि दासता की बेड़ियों से मुक्त भरत भी देश की बेकारी अशिक्षा आदि छोटे-छोटे सवालों को हल न कर सकेगा।




        अतः जैसा पहले कहा जा चुका है हमारी सब से बड़ी और जटिल समस्या स्वतन्त्रता है। सारांश यह है कि देश स्वतंत्र होने पर हमारे सारे राष्ट्रीय प्रश्न आप से आप हल हो जायेंगे।

:-कुल शब्द- 336

NOTE- 

    HELLO FRIEND HERE YOU CAN DOWNLOAD HINDI SHORTHAND PDF, HINDI SHORTHAND NOTES, HINDI SHORTHAND BOOK AND ALSO LEARN ABOUT HINDI SHORTHAND CLASSES.

    नमस्कार दोस्तो मैं इस बैबसाईट के माध्यम से आप सभी के लिए हिन्दी शॉर्टहैण्ड ऋषि प्रणाली की किताब  RISHI PRANALI HINDI SHORTHAND से सभी HINDI SHORTHAND EXERCISE अभ्यास हेतु अपलोड करता हूँ। यदि आपको मेरी पोस्ट पसंद आये तो इसको अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। मैं अपने बैब पेज पर HINDI KAHANI , CHANKYA NITI AND VIDUR NITI भी डालता हूं। आप लिंक के माध्यम से उन को भी पड़ सकते हैं। धन्यवाद
    

Post a Comment

0 Comments