अगर आधार कार्ड में ये नहीं किया तो देना पड़ेगा जुर्माना
नमस्कार मित्रों.. आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक महत्वपूर्ण सूचना देना चाहता हूँ। तो कृपया इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें। आप सभी जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड हमारे लिये कितना महत्तवपूर्ण हो चुका है, चाहें विद्यालय हो या कोई सरकारी दफ्तर बिना आधार कार्ड के हम अधूरा महसूस करते हैं। तो, क्यों न हम हमेशा अपने आधार कार्ड को अपडेट करके रखें। जिससे आने वाले समय में हमें कोई समस्या न हो।
आधार कार्ड की वैवसाईट यू.आई.डी.ए.आई द्वारा एक निर्देश जारी हुआ है। जिसमें सभी प्रकार के व्यक्तियों के लिए एक सूचना है। वह सूचना यह है कि सभी व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने आधार कार्ड में डाक्यूमेंट अपलोड करायें जाये। अगर आप सभी ऐसा नहीं करते हैं तो आगे चल कर आपको डाक्यूमेंट अपलोड कराने के लिए भुगतान भी देना पड़ सकता है।
यू.आई.डी.ए.आई द्वारा एक अंतिम तिथि निश्चित कर दी गई है। यदि आप सभी उस तिथि से पहले अपने आधार कार्ड में डाक्यूमेंट अपलोड नहीं कराते हैं तो आपको निश्चित तिथि के बाद अपलोड कराने के लिए भुगतान भी देना पड़ सकता है।
अब आप सभी के दिमाग में यही सवाल आ रहे होंगे कि कौनसे डाक्यूमेंट और कहाँ-कैसे कराये जायें। यदि नहीं कराये तो क्या हो जायेगा? तो आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए। आपके सभी सवालो के जवाव मैं यहाँ आपको दूँगा।
प्रश्न-1 कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड कराने हैं?
उत्तर- आपको अपनी पहचान पत्र के डाक्यूमेंट अपलोड करने हैं- जैसे
i. पैनकार्ड
ii. पहचानपत्र
iii. ड्राईविंग लाईसेंस
iv. पासपोर्ट
v. बैंकपासबुक
vi. राशनकार्ड
vii. दिव्यांग कार्ड
viii. पेंशनकार्ड
ix. फोटोवाली मार्कशीट
प्रश्न-2 आप डॉक्यूमेंट कहाँ से अपलोड करा/कर सकते हैं?
उत्तर- आप अपने नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर या खुद से भी अपलोड कर सकते
हैं।
----खुद से अपलोड करने के लिए आपको यू.आई.डी.ए.आई की वैवसाईट पर जाकर माई आधार के आप्शन पर जाकर
डॉक्यूमेंट के आप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद अपने आधार कार्ड को लॉगइन करके डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक
करके अपलोड कर देना है।
प्रश्न-3 अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर- यू.आई.डी.ए.आई द्वारा निश्चित अंतिम तिथि 14-03-2023 की गई है। अतः आपसे इस तिथि से पहले ही अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करा लीजिए।
प्रश्न-4 यदि आप अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं कराते हैं तो क्या होगा?
उत्तर- यदि आप अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं कराते हैं तो आपको आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का उपयोग करने में दिक्कत आ सकती है। सरकार द्वारा योजनाओं में आप लाभ प्राप्त नहीं कर पायेंगे।
यदि आपके मन में कोई और सवाल रह गया हो तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं। मैं आपके सवालों के जवाब जरूर दूँगा।
धन्यवाद।।

0 Comments