अटल पेंशन योजना
2. Apy 18 से 40 की आयु के लोगों की होती है.
3.इसमें 60 साल की उम्र तक एक निश्चित राशि कस्टमर द्वारा भरी जाती है. और फिर 60 साल की age होने पर उस कस्टमर को उसके द्वारा चुनी हुई पेंशन स्कीम के अंतर्गत 1000 से 5000 रु पेंशन हर महीने मिलती है!
इसको एक उदाहरण से समझते है.
मान लीजिये रमेश एक कस्टमर है ! ,जिसकी उम्र 25 साल है, अगर रमेश को 1000 रु की मासिक पेंशन मे नामाकिंत करते है तब उसको हर महीने 76 रु का अनुदान करना होगा. 76 रु हर महीने *12= 912 रु 1 साल के.
अब रमेश की उम्र है 25 साल. उसको 60 की उम्र तक भरना है,
मतलब 60-25= 35 साल तक उसको ये भरना है. अब रमेश को 35 साल तक कितना अमाउंट भरना है?
अब 35x912= 31920 रु जब रमेश 60 साल का हो जायेगा तो उसको पेंशन मिलेगी 1000 रु महीना.
अगर मान लीजिये अगर रमेश 5 साल पेंशन लेने के बाद उनकी डेथ हो जाती है तब उस परिस्थिति मे वो पेंशन उनकी पत्नी को मिलेगी ! अगर 3 साल उनकी पत्नी पेंशन लेने के बाद उनकी भी डेथ हो जाती है तब उनके परिवार को सहायता राशि 17, 0000 रु मिलेंगे. रमेश ने 35 साल मे रकम भरी 31920 रु
रमेश और उनकी पत्नी ने पेंशन ली 5+3= 8 साल 1000*96= 96000 रु पेंशन ली
और परिवार को रकम मिली 170000 रु.
96000+170000= 266000रु रकम जमा की 31920 रु कितना प्रॉफिट रहा 266000-31920= 234080 रु का.
इसका मतलब रमेश ने मात्र 76 रु का बहुत ही बहतरीन और समझदारी वाला इन्वेस्टमेंट किया है.
जिससे उसको कोई लोड भी नही लगा और वृद्धा अवस्था के लिए एक निश्चित मासिक इनकम का इंतजाम भी क़र लिया और अपने बच्चो को एक रकम भी दे क़र गया.
अगर कोई कस्टमर apy बंद करा दे तो क्या उसका पैसा मिलेगा? आपका प्रश्नन बिलकुल सही है !
अगर किसी कस्टमर की apy हुई है और उसको कम से कम 1 साल हो गया है तो उसके लिए ब्राँच से apy क्लोज करने का फॉर्म ले क़र fill करके उसको बैंक मे जमा कराये. उसकी apy बंद हो जाएगी
और उसका जितना भी अमाउंट जमा हुआ है वो तो मिलेगा साथ ही करीब 8 % इंट्रेस्ट के साथ मिलेगा
इतना इंट्रेस्ट तो अगर कोई कस्टमर बैंक मे fd करता है तब भी नही मिलता.. apy आपके लिए बहुत ही अच्छा इंट्रेस्ट देने वाला saving ऑप्शन है वो भी किस्तों में है।

0 Comments