Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान श्री राम ने सीता को वन क्यों भेजा।।क्यों श्री राम ने सीता को दुबारा भेजा वनवास।।

भगवान राम ने सीता को वन क्यों भेजा


    कुछ लोग हमसे सवाल करते हैं कि भगवान राम इतने ही दूध के धुले थे तो कुछ लोगों के कहने पर उन्होंने माता सीता को वन क्यों भेज दिया।

    प्रथम बात भगवान राम ने सीता जी से एक बार भी वन जाने का आदेश नहीं दिया। वो तो माता सीता ने अपने गुप्तचर से सारी बात जानकर ये निर्णय खुद लिया और प्रभु श्री राम से आग्रह किया कि वे उन्हें वन जाने का आदेश दें। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर भगवान राम ने ऐसा आदेश क्यों दे दिया। तो आईये आपको हम आज स्पष्ट करते हैं।

    "आप कल्पना कीजिए कि आप एक ऐसे विद्यालय के प्रिंसिपल हैं जिस विद्यालय में आप के परदादा, दादा, और पिताजी भी प्रिंसीपल रहे हैं और अब आप उस विद्यालय के प्रिसिंपल हैं। वर्षों से आपके विद्यालय का अच्छा नाम है। आज तक आपके विद्यालय में कभी किसी के साथ पक्षपात नहीं हुआ है चाहें वह कोई भी हो या आपके परिवार से ही क्यों न हो। आपके विद्यालय में आपका पुत्र पड़ता है। एक दिन क्या होता है कि आपके पास शिकायत आती है कि आपके पुत्र ने किसी दूसरे छात्र का हाथ तोड़ दिया और उसकी कक्षा के सभी विद्यार्थी और शिक्षक भी यही कह रहे हैं। परन्तु आपका पुत्र कह रहा है कि ये मैंने नहीं किया और आपको भी ज्ञात है कि मेरा पुत्र ऐसा नहीं कर सकता। तो आप ही बताईये कि आप अपने प्रिंसीपल के पद का फायदा उठा कर अपने पुत्र को सजा से बचा लेंगे या अपने पद और अपने दादा, परदादा का मान रखने के लिए पुत्र की गलती न होते हुए भी उसे सजा देंगे। यहाँ पर यदि आप प्रिंसिपल न होते केवल एक पिता होते तो अवश्य ही आप अपने पुत्र को सजा से बचा लेते। परन्तु यहाँ आप प्रिंसिपल है यदि आप अपने पुत्र को सजा से बचाते हैं तो आप अपने दादा, परदादा का अपमान करेंगे और ऐसा आप नहीं करेंगे।"

    बस, यही हुआ हमारे प्रभु श्री राम के साथ यदि वे केवल पति होते तो किसी भी परिस्थित में वे माता सीता का साथ नहीं छोड़ते चाहें पूरी ही दुनिया क्यों न उन्हें गलत बोलती। लेकिन वो एक पति के साथ एक राजा भी थे। जिसका मान रखना उनको बहुत आवश्यक था। जिसके कारण उन्हें न चाहते हुए भी माता सीता को वनवास का आदेश देना पड़ा। अब बताईये क्या आप को अभी भी उत्तर चाहिए कि माता सीता को वनवास क्यों भेज दिया कुछ लोगों के कहने पर। यदि आप को कुछ पूछना या बोलना है तो कमेंट करके जरूर बतायें।



Please comment and share this post
Thanks to read it..

भगवान राम ने सीता को वनवास का आदेश क्यों दिया।।भगवान राम ने सीता को दुबारा वनवास क्यों भेजा।।श्रीराम ने सीतो को दुबारा वनवास क्यों भेजा।।श्रीराम सीताराम रामसीतालक्ष्मण।।लक्ष्मण सीता को वनवास कैसे ले गये।।लक्ष्मण सीता को वनवास क्यों छोड़ कर  गये।।श्री राम का आदेश सीता को वनवास दिया गया।।shree ram ne sita ko vanvas ku diya||shree ram ne sita ko dubara ku bheja banbaas||banbas||banbaas||vanvas||vanvAAs||sitaramlaxman||Shree Ram ne sita ko ku bheja dubara vanvas||





Post a Comment

0 Comments