आपको सर्दी नहीं करेगी परेशान
सर्दियां पूर् जोरों पर हैं। ऐसे समय में कुछ
लोगों के हाथ-पैर टठंडे ही रहते हैं। कुछ लोगों को जरा से तापमान की गिरावट में भी
सर्दी भयावह महसूस होने लगती है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे मैटाबॉलिक रेट का
मंदा पड़ना, शारीरिक सक्रियता की कमी, पानी कम पीना, हाथों-पैरों की ओर रक्त का
संचार कम पड़ जाना आदि। अगर आप स्वस्थ हैं, फिर भी आपको सर्दी दूसरों से ज्यादा
सताती है, तो कुछ चीजों को अपना सकते हैं।
पिएं गर्मा-गर्म सूप
ठंड के दिनों में अगर आपको कुछ ज्यादा ही सर्दी
लगती है, तो इसका एक कारण कम पोषण या पानी की कमी भी हो सकती है। ऐसे समय में
गर्मा-गर्म सूप का जवाब नहीं। सर्दियों
में वेजिटेबल सूप, टोमैटो गारलिक सूप, मशरूम सूप काफी असरदार माने जाते हैं। इनका
पोषण और गर्माहट आपको तुरंत सर्दी से निजात दिला देता है।
गर्म तेल की मालिश आएगी काम
इस विषय में आयुर्वेदिक अभ्वंग का नियमित अभ्यास
आपको स्वस्थ रखेगा। अभ्वंग के अभ्यास में तेल से मालिश को शामिल किया जाता है।
इसके लिए तिल के के तेल का इस्तेमाल करें, कम से कम 15 मिनट। वैसे सर्दियों में
किसी भी तरह की मालिश आपके शरीर को गर्म रखने में सहायक होगी, क्योंकि इससे रक्त
संचार शरीर में बढ़ता है और अंदर से गर्मी महसूस होती है। आयुर्वेद में तिल के तेल
की मसाज वात प्रवृत्ति के लोगों के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है। सिर की मसाज जरूर
करें। इस संदर्भ में बादाम और सरसों के तेल की मालिश भी बहुत फायदेमंद साबित होगी।

0 Comments