Ticker

6/recent/ticker-posts

how to write permission letter for joining class/college in hindi|| अनुमति पत्र कैसे लिए क्लास स्टार्ट करने के लिए||परमिशन लैटर हिन्दी में

परमिशन लैटर/अनुमति पत्र कॉलेज में क्लास स्टार्ट करने के लिए

 

दिनॉक-

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य

जय श्री राम डिग्री कॉलेज (कॉलेज का नाम लिखें)

उझानी (बदायूँ) (कॉलेज का पता लिखें)

विषय- कॉलेज में पुनः क्लास शुरु करने के लिए अनुमति पत्र

महोदय,

     निवेदन इस प्रकार है कि कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार की आज्ञा से मेरी क्लास बंद कर दी गयी थी किन्तु अब कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने की वजह से मैं आपसे विनती करता हूँ कि मेरी क्लास पुनः शुरु कर दी जाये। मैं अपनी सुरक्षा का स्वयं जिम्मेदार रहूँगा। मेरे माता-पिता द्वारा मुझे कॉलेज आने की अनुमति दे दी गयी है। मेरे माता-पिता के हस्ताक्षर नीचे संग्लन कर दिये गये हैं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी क्लास पुनः शुरु कर दी जाये।

धन्यवाद

नाम- विशेष उपाध्याय(अपना नाम)

डिपार्टमेंट- बी.सी.ए तृतीया सैमेस्टर(अपनी कक्षा)

हस्ताक्षर-

पिता के हस्ताक्षर-

माता के हस्ताक्षर-

 


Post a Comment

0 Comments