B नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव
B - जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के B अक्षर से शुरु होता है वो काफी संवेदनशील होते है। हालांकि येे काफी लविंग,केयरिंग और क्यूट होते हैं। उन्हें छोटी-छोटी बातें काफी असर करती है हालांकि वो छोटी-छोटी बातों से खुश भी हो जाते है। इसलिए इन्हें मनाना काफी आसान होता है। आपने अपने फोन या सिस्टम पर बी से बनने वाला स्माइली तो जरूर देखा होगा, चश्मा लगाए हुए, एटीट्यूड विद स्माईल... जी हां जिन लोगों के नाम बी अल्फाबेट से शुरू होते हैं, वह भी कुछ ऐसे ही होते हैं। यह लोग जिंदगी में नए-नए रास्ते तलाशने में यकीन रखते हैं। किसी एक रास्ते को चुनकर उसपर आगे बढ़ना, इनके बस की बात नहीं है। यह लोग कुछ-कुछ संकोची लेकिन बहुत संवेदनशील होते हैं, और दोस्तों के साथ आसानी से घुल-मिल नहीं पाते।
यह अपने अंदर कई तरह के राज को समेट कर रखते हैं, और कई बार तो इनके करीबी भी नहीं जान पाते इनकी गुप्त बातें। वैसे तो यह ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिससे भी दोस्ती रखते हैं, बिल्कुल दिल से रखते हैं। रोमांस के मामले में यह खुले विचार रखते हैं, और इजहार-ए-मोहब्बत से भी इन्हें कोई परहेज नहीं होता। हां, यह बात और है, कि प्यार में यह लोग धोखा भी खूब खाते हैं। खुद पर नियंत्रण रखना इनकी विशेषता है। खूबसूरत और आकर्षक चीजें इन्हें बेहद पसंद होती हैं।
Thanks to read it

0 Comments